गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुई लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल

2/19/2021 11:58:48 AM

गैजेट डैस्क: लेनोवो ने गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट के साथ भारत में अपनी नई स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल को लॉन्च कर दिया है। यह लेनोवो की नई इंटरनेट कनैक्टिड स्मार्ट क्लॉक है जिसे कि पिछले साल सितंबर में यूरोप में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्ट क्लॉक में एलईडी डिस्प्ले दी गई है और इसके जरिए आपको समय, मौसम और तापमान के बारे में जानकारी मिलती है। क्लॉक में एक एंबियमंट लाइट सेंसर भी मौजूद है जो कि ऑटोमेटिक ब्राइटनेस कम या ज्यादा करता है।

कीमत:

लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल की कीमत भारत में 4,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शुरू हो गई है। इसे सॉफ्ट टच ग्रे कलर वेरियंट में उपलब्ध किया गया है। ऑफलाइन स्टोर से भी इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले 4 इंच की LED
प्रोसैसर एमलोजिक A113X
रैम 4 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 512 एमबी
स्पीकर 1.5W वॉट
माइक्रोफोन 2
खास फीचर USB पोर्ट (जिसके जरिए आप अन्य डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं)
सुरक्षा फीचर माइक्रोफोन को डिसेबल करने की भी सुविधा
कनेक्टिविटी Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ 5.0
वजन 240 ग्राम

 

 

Content Editor

Hitesh