लेनोवो 8 अप्रैल को लॉन्च करेगी नया गेमिंग स्मार्टफोन, मिलेंगे ये फीचर्स

3/24/2021 1:34:05 PM

गैजेट डैस्क: लेनोवो  ने अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक Lenovo Legion 2 Pro स्मार्टफोन को 8 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि इस फोन में 65W फास्ट चार्जर की सपोर्ट मिलेगी और इसमें डुअल यूएसबी पोर्ट्स दिए गए होंगे। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें 16जीबी की रैम और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल सकता है। पॉप-अप कैमरे के अलावा फोन में डुअल-टर्बो कूलिंग फैन्स मिलेंगे जोकि इसे ठंडा रखने में मदद करेंगे। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आपको बता दें कि इस फोन में 144Hz के रिफ्रैश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।  5000mAh की बैटरी के अलावा फोन में 512जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी जाएगी। कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल सकता है जिसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया होगा।

Content Editor

Hitesh