कम कीमत में Lenovo ने लांच किया स्लाइडर डिजाइन वाला स्मार्टफोन

11/2/2018 7:38:44 AM

गैजेट डेस्क - चीनी कंपनी लेनोवो ने घरेलू मार्केट में स्लाइडर डिज़ाइन वाले अपने Lenovo Z5 Pro स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में 95.06 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है और इसके स्लाइडर मैकेनिज्म को 3 लाख बार टेस्ट किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर में ड्यूल कैमरा सैटअप और इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि यह नया स्मार्टफोन Honor Magic 2 और Xiaomi Mi Mix 3 को टक्कर देगा।


कीमत 

कंपनी ने ज़ेड5 प्रो को दो वेरिएंट्स में पेश किया है जिसमें  6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,998 चीनी युआन (करीब 21,400 रुपए) और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,298 चीनी युआन (करीब 24,300 रुपए) है। 

स्पेसिफिकेशन

इस नए स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.39 इंच फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल), ड्यूल सिम सपोर्ट, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ZUI 10 और बैटरी 3,350 एमएएच की है।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसके रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। दोनों ही सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाले हैं। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एफ/2.2 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का आईआर सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी फीचर में इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

 

Jeevan