4 कैमरे और HD प्लस डिस्प्ले के साथ Lenovo K9 लांच, कीमत 9 हजार से भी कम

10/16/2018 6:01:37 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी लेनोवो ने भारत में अपने K9 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। लेनोवो के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका क्वाड-कैमरा सैटअप है। इसमें आपको दो कैमरा फ्रंट में मिलेगा और दो कैमरा पीछे मिलेगा यानी कि इस स्मार्टफोन में कुल 4 कैमरे हैं। वहीं इसकी कीमत महज 8,999 रूपए है। ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूजिव रुप से उपलब्ध होगा। 


स्पेसिफिकेशन्स 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 5.7-इंच की HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 720 पिक्सल है और इसका स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 18:9 है। लेनोवो K9 स्मार्टफोन में 2.0GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसे 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी
इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी है और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट है। लेनोवो K9 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, वाईफाई, GLONASS आदि हैं।

कैमरा

स्मार्टफोन के रियर में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का सेकेंडरी सेंसर LED फ्लैश के साथ है। वहीं इसके फ्रंट में भी 13MP + 5MP का ही कैमरा फ्लैश सुविधा के साथ मौजूद है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन अपनी अाकर्षक कीमत के कारण लोगों को अपनी और अाकर्षित करने में कामयाब होगा। 

Jeevan