6 इंच की HD प्लस डिस्प्ले के साथ लेनोवो ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन

6/6/2018 10:27:30 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने अपने लेनोवो K5 नोट स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन को चीन में लांच कर दिया है। कंपनी ने लेनोवो K5 नोट (2018) को दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया है जिसमें 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम वाले वेरियंट्स शामिल है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर के ऑप्शंस के साथ है।

 

 

कीमतः

लेनोवो K5 नोट (2018) के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 799 युआन यानी लगभग 8390 रुपए और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 999 युआन यानी लगभग 10,490 रुपए रखी गई है। 

 

 

लेनोवो K5 नोट के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 6 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 × 720 पिक्सल्स का है और इसका असपैक्ट रेशियो 18:9 है। यह स्मार्टफोन 1.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा इस फोन में 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज की ऑप्शन्स मिलेगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर LED फ्लैश, f/2.0 अपर्चर के साथ है और इसमें सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर के साथ है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ मिलेगा।

 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3760mAh क्षमता वाली बैटरी और बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ZUI 3.9 पर आधारित है। वहीं,  कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 4.2, GPS + GLONASS आदि फीचर्स शामिल हैं।

Punjab Kesari