लेनोवो ने पेश किया थिंकपैड Ultra Docking Station

1/5/2018 12:55:34 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने ने लास वेगास में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2018) से पहले ThinkPad Ultra Docking Station को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन अलग-अलग वेरियंट्स में पेश किया है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 199 डॉलर है। यानि भारतीय कीमत के अनुसार यह लगभग 12,600 रुपए का होगा। 

 

ThinkPad Ultra Docking Station के तीनों वेरियंट्स की कीमत 

 

इसके बेसिक 90W की कीमत 199 डॉलर (लगभग 12,600 रुपए), Pro 135W की शुरुआती कीमत 249 डॉलर (लगभग 15,800 रुपए) और Ultra 135W की शुरुआती कीमत 299 डॉलर (लगभग 19,000 रुपए) है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static