Leica ने भारत में उतारा अपना यह हाईएंड कांपैक्ट कैमरा

11/24/2018 3:51:16 PM

गैजेट डेस्क- प्रसिद्व कैमरा निर्माता कंपनी लेइका ने भारत में अपना एक शानदार हाईएंड कांपैक्ट कैमरा लांच कर दिया है। कंपनी की डी-लक्स सीरीज के तहत लांच किए गए इस नए कैमरे का नाम लेइका डी-लक्स 7 है जोकि कई नए फीचर्स से लैस है। कंपनी का कहना है कि ‘लेइका डी-लक्स 7’ डी-लक्स लाइन का पहला कैमरा है, जो ‘लेइका फोटोज’ एप के माध्यम से कैमरा से आईओएस या एंड्रायड डिवाइसों में तस्वीरों को ट्रांसफर कर सकता है। बता दें कि इस नए कैमरे की कीमत करीब 1 लाख रुपए है और यह दिसंबर के मध्य से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन्स 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस कैमरा में 1.24 मेगापिक्सल का 3-इंच एलसीडी टचस्क्रीन डिस्प्ले है। यह 4 के रेजोल्यूशन में वीडियो रिकार्ड कर सकता है। इसका रेजोल्यूशन 17 मेगापिक्सल का है और यह कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें खींचने में सक्षम है। इसमें फास्ट लेइका डीसी वेरियो-समिल्कस 10.9-34 एमएम एफ/1.7-2.8 एएसपीएच जूम लेंस लगा है, जो बेहतरीन पिक्चर गुणवत्ता प्रदान करता है।

अन्य फीचर्स 

इसके अलावा नए कैमरे में वाई-फाई माड्यूल, टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी-सी चार्जिग और 2.8 मेगापिक्सल का उच्च-रेजोल्यूशन इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर दिया गया है। माना जा रहा है कि अपने बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के चलते ये कैमरा लोगों को अपनी और अाकर्षित करने में कामयाब होगा। 

Jeevan