Full View HD प्लस डिस्प्ले के साथ भारत में लांच हुअा लावा Z91 स्मार्टफोन

4/2/2018 4:42:34 PM

जालंधरः भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने अपनी  Z सीरीज के तहत भारत में एक नया स्मार्टफोन 'लावा Z91' नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपए की कीमत के साथ लांच किया है। बता दें कि लावा का यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए देशभर में करीब 1 लाख रिटेल स्टोर्स के माध्यम से मिड-अप्रैल के आस-पास उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा एयरटेल यूजर्स इस स्मार्टफोन की खरीददारी पर 2000 रुपए का कैशबैक भी पा सकते हैं।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (720x1440 पिक्सल) है। इसमें मीडियाटेक एमटीके6739 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित स्टार ओएस 4.2 पर चलता है।


 
कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा फोन को अनलॉक करने के लिए यह फेस रिकग्निशन टेक्नॉलजी भी सपॉर्ट करता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, GPS/AGPS, FM रेडियो, 3.5 मिमी जैक और USB 2.0 पोर्ट आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

Punjab Kesari