5000 रुपए से भी कम कीमत में लावा ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन

8/24/2018 11:17:22 AM

गैजेट डैस्क : भारत की मोबाइल निर्माता कम्पनी लावा ने अपनी जेड सीरीज़ के तहत नए स्मार्टफोन को शामिल करते हुए Lava Z60s को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि इसे भारत में 4,949 रुपए कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें यूजर्स को उपयोग करने के लिए लेटैसल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वन (गो एडिशन) मिलेगा। लावा ने बताया है कि देशभर के 75,000 से भी अधिक रिटेल आउटलेट्स पर इसे अगले महीने से उपलब्ध किया जाएगा। यह गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ मिलेगा। 

स्पैशल ऑफर
लावा ने इस स्मार्टफोन के साथ स्पैशल लॉन्च ऑफर भी पेश किया है जिसके तहत कस्टमर्स को वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा फ्री मिलेगी। लेकिन यह ऑफर 15 नवंबर तक इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले खरीदारों को ही मिलेगा।

PunjabKesari

Lava Z60s के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 5 इंच की HD IPS
प्रोसैसर 1.5 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर
RAM 1GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB
बैटरी 2500 mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन)
रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल (ऑटोफोकस)
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static