भारतीय कंपनी लावा ने एक साथ लॉन्च किए तीन नए टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

3/20/2021 11:53:12 AM

गैजेट डैस्क: लावा ने भारतीय बाजार में एक साथ तीन नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें खासतौर पर छात्रों के लिए लाया गया है और इन्हें कंपनी ई-एजुकेशन सीरीज के तहत उपलब्ध करने वाली है। लावा के इन टैबलेट की शुरुआती कीमत 7,399 रुपए है। खास बात यह है कि सभी टैबलेट Wi-Fi+4G को सपोर्ट करते हैं और इन्हें सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।  

Lava Magnum XL की कीमत 15,499 रुपए रखी गई है और फ्लिपकार्ट पर यह 11,999 रुपए में मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

10.1 इंच की IPS

प्रोसैसर

मीडियाटेक का 2GHz क्वॉडकोर

रैम

2GB

इंटर्नल स्टोरेज

32GB

रियर कैमरा

5MP

फ्रंट कैमरा

2MP

 बैटरी

6,100 mAh

Lava Aura की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है और फ्लिपकार्ट पर यह 9,999 रुपए में मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

8 इंच की IPS

प्रोसैसर

मीडियाटेक का 2GHz क्वॉडकोर

रैम

2GB

इंटर्नल स्टोरेज

32GB

रियर कैमरा

8MP

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

5,100 mAh

Lava Ivory की कीमत 9,499 रुपए रखी गई है और फ्लिपकार्ट पर यह 7,399 रुपए में मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

7 इंच

प्रोसैसर

मीडियाटेक का क्वॉडकोर

रैम

2GB

इंटर्नल स्टोरेज

16GB

रियर कैमरा

5MP

फ्रंट कैमरा

2MP

Content Editor

Hitesh