गलवां घाटी में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए Lava 40 लाख रुपये की मदद करेगी

6/26/2020 5:09:57 PM

गैजेट डैस्क: भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा इंटरनेशनल ने गलवां घाटी में शहीद हुए जवानों के परिजनों को कुल मिला कर 40 लाख रुपये का योगदान देने का एलान किया है। 15-16 जून को गलवां घाटी पर 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे। इनमें से हर एक के परिजनों को 2 लाख रुपये कंपनी देगी। लावा यह राशि नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में आर्मी बैटल कैजुअल्टीज वेलफेयर फंड में जम करवाएगी।

लावा के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना ने कहा है कि हम एक भारतीय ब्रांड के रूप में अपने बहादुर सैनिकों की देशभक्ति को सलाम करते हैं। उन्होंने LAC में कड़ी लड़ाई लड़ी और अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपनी जान दी। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि एक राष्ट्र के रूप में, हम अपने राष्ट्र के लिए किसी भी खतरे के खिलाफ एकजुट हों और देश के लिए अपना काम करें।

इसके अलावा कंपनी ने लोगों को उनके फोन्स को खरीदने की भी अपील की है क्योंकि कंपनी जुलाई की बिक्री से ही यह राशि जवानों के परिजनों को देगी।

Hitesh