Lava ने अपने 5G स्मार्टफोन के लिए शुरू की स्पेशल सेवा, घर बैठे मिलेगी ये सुविधा

11/24/2021 11:41:06 AM

गैजेट डेस्क: भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने 5जी स्मार्टफोन Lava Agni 5G के लिए अनूठी कस्टमर सर्विस को पेश किया है। इस सर्विस का नाम 'लावा अग्नि मित्रा' रखा गया है। इस सर्विस में एक फोन के लिए अलग से कस्टमर केयर मैनेजर की नियुक्ति की जाएगी। यह सर्विस सुनिश्चित करेगी कि लावा के नए लॉन्च किए गए पहले भारतीय 5 जी स्मार्टफोन-अग्नि के यूजर को किसी भी समस्या के लिए डेडिकेटेड सर्विस मैनेजर मिले।

Lava Agni 5G यूजर्स से लावा के सर्विस प्रतिनिधि पंजीकृत एड्रेस से फोन कलेक्ट करेंगे और निःशुल्क निर्धारित सर्विस उपलब्ध कराने के बाद प्रोडक्ट को फिर से उनके घर पर डिलीवर करेंगे।  

इसके अलावा अगर यूजर लावा के सर्विस सेंटरों में से किसी एक सेंटर पर विजिट करना चाहता है, तो अग्नि 5 जी फोन के उपभोक्ता को सर्विस सेंटर पर प्राथमिकता दी जाएगी। इन डिवाइस से जुड़ी हर समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा। आपको बता दें कि Lava Agni 5G स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है।

Lava Agni 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की FHD+, 90Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी सेंसर) + 5MP  + 2MP (डेप्थ सेंसर) + 2MP (मैक्रो सेंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

5000mAh, 30W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

कनेक्टिविटी

5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-C पोर्ट

 

Content Editor

Hitesh