11,999 रुपए की कीमत के साथ लांच हु्अा Honor Holly 4

10/3/2017 5:00:17 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने अपनी हॉली सीरीज़ का नया स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 11,999 रुपए है। और यह देशभर में हॉनर के साझेदार रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि यह स्मार्टफोन अापको ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेगा। कंपनी का कहना है कि Honor Holly 4 स्मार्टफोन 12 महीने की सर्विस वारंटी के साथ आता है।

 

Honor Holly 4 के फीचर्सः

 डिस्प्ले          5 इंच (रेजल्यूशन  720x1280पिक्सल)
  प्रोसैसर  1.1गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर 
  रैम     3GB
 इंटर्नल  स्टोरेज   32GB
माइक्रोएसडी  कार्ड  128GB
 रियर कैमरा    13MP
  फ्रंट कैमरा    5MP
  बैटरी        3020 mAh

ऑपरेटिंग सिस्टम 

 एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
  कनैक्टिविटी  4G LTE, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो यूएसबी

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static