NOKIA 8 हुआ लॉच, जानें इसके खास फीचर्स और कीमत

8/17/2017 3:47:11 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 को आधिकारिक तौर पर लंदन में लांच कर दिया है। इस फोन की खासियत इसका डुअल रियर कैमरा है। बता दें कि Nokia 8 स्मार्टफोन को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सितंबर की शुरुआत में उपलब्ध कराया जाएगा। इन मार्केट में कीमत 599 यूरो (करीब 45,000 रुपये) के बराबर होगी। 

Nokia 8 के स्पेसिफिकेशन 

Nokia 8 में 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी, जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन सिंगल सिम के अलावा हाइब्रिड डुअल सिम विकल्प के साथ आएगा।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए है और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरे से 4के रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। रियर कैमरा लेज़र ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 3090 एमएएच की बैटरी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static