भारत में लॉन्च हुआ 10.or D2, पहली सेल पर मिल रहे कई ऑफर्स

8/22/2018 12:55:01 PM

नई दिल्लीः 10.or D2 आज भारत में एक्सक्लुसिवली अमेजॉन पर लॉन्च किया जा चुका है। फोन को 2gb रैम + 16gb इंटरनल स्टोरेज और 3gb रैम + 32gb इंटरनल स्टोरेज वाले दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन की सेल आम ग्राहकों के लिए 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी और प्राइम मेंपर्स इसे 27 अगस्त 12 बजे खरीद सकेंगे। 

PunjabKesari

फोन की कीमत और ऑफर्स 
फोन के 2gb रैम वेरियंट की 6,999 और 3gb रैम वेरियंट की कीमत 7,999 रुपए है। फोन की लॉन्चिंग के साथ ही कई ऑफर्स दिए गए हैं। फोन को पीएनबी और इंडसइंड बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। 

PunjabKesari

अगर आप किसी पुराने फोन के बदले यह फोन लेते हैं तो 500 से लेकर 1000 रुपए तक की एक्स्ट्रा एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी। पार्टनर्स के तौर पर रिलायंस जियो फोन को खरीदने पर 2200 रुपए का कैशबैक दे रहा है। कैशबैक पाने के लिए ग्राहक को 198/299 रुपए से रीचार्ज कराना होगा। कैशबैक 50 रुपए के 44 वाउचर्स के रूप में मिलेगा। 

PunjabKesari

10.or D2 की फीचर्स
फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस LTPS स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1440×720 है। फोन IPX2 रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब फोन वाटर प्रोटेक्टेड है। ऑडियो क्वालिटी के लिए फोन में सिंगल स्पीकर और नॉइस कैंसलेशन के साथ 2 माइक्रोफोन दिए गए हैं। फोन में क्वैड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 के साथ एंड्रॉइड ओरियो 8.1 स्टॉक एंड्रॉइड दिया गया है। फोन दो वैरिएंट 2GB रैम और 16GB स्टोरेज, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

PunjabKesari

कैमरा और बैटरी
फोन के रियर में 13MP सोनी IMX258 PDAF कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में सिंगल टोन एलईडी, एचडीआर, लो लाइट एनहांसमेंट, ब्यूटी फीचर, पैनोरमा, फेस देतेक्शन्स आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 5MP का सिंगल टोन कैमरा दिया गया है। इसमें ब्यूटी फीचर, सेल्फी काउंटडाउन, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कैमरा से 1080p, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन में 3200 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है की फोन 19 घंटों का टॉकटाइम देता है।

आपको बता दें, 10.or कंपनी ने पिछले साल सितम्बर में 10.or E के साथ बाजार में एंट्री की थी। इसके बाद कपनी ने 10.or G और 10.or D लॉन्च किया है। यह ब्रैंड क्राफ्टेड फॉर अमेजॉन प्रोग्राम का हिस्सा है जो मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स ऑफर करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News

static