Land Rover ने लांच किया अपना नया स्मार्टफोन, जानें कीमत व खूबियां
2/24/2018 11:10:24 AM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2018_2image_11_10_086964300jh.jpg)
जालंधर- रॉयल कार निर्माता कंपनी Land Rover ने एक्सप्लोर रग्ड के नाम से अपना नया स्मार्टफोन लांच किया है। लैंड रोवर ने इस फोन को 649 डॉलर यानी करीब 42,000 रुपए में पेश किया है। इस फोन का प्री ऑर्डर अप्रैल से कंपनी की वेबसाइट लैंड रोवर एक्सप्लोर पर किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि रग्ड एक्सप्लोर स्मार्टफोन दुनिया का अब तक का सबसे मजबूत स्मार्टफोन है।
फीचर्सः
रग्ड स्मार्टफोन Explore के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जो 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 2.6GHz डैका-कोर मीडियाटेक हीलियो X27 प्रोसेसर, माली-T880 MP4 GPU दिया गया है। फोन 4GB रैम और 64GBकी इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसे कि माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ आता है। फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS + GLONASS, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।