लैंड रोवर डिफेंडर 110 पर किया गया क्रैश टैस्ट, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

12/10/2020 1:26:34 PM

ऑटो डैस्क: लैंड रोवर डिफेंडर 110 पर क्रैश टैस्ट किया गया है जिसमें इस बड़ी 5 डोर वाली SUV को अडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है, वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। Euro NCAP टैस्ट में इस पावरफुल SUV के राइट हैंड ड्राइव मॉडल का इस्तेमाल किया गया था। इससे यह साबित होता है कि यह ऑफ रोड SUV सभी तरह के इलाकों में आपको सुरक्षित रख सकती है।

 

लैंड रोवर डिफेंडर को दमदार अल्युमिनियम इंटेंसिव बॉडी से तैयार किया गया है और इसे खास तौर पर खतरनाक इलाकों में आसानी से चलने के लिए बनाया गया है। अब डिफेंडर सीरिज़ में इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट व रियर कोलिजन मोनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सुरक्षा की बात की जाए तो लैंड रोवर डिफेंडर 110 में 6 एयरबैग, 3 आइसोफिक्स माउंटिंग पॉइंट, क्लियर एग्जिट मोनिटर, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, 3डी सराउंड कैमरा, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोलर, रियल ट्रैफिक मोनिटर, ड्राईवर कंडीशन मोनिटर, ट्रैफिक साइन रिकोग्निशन और अडाप्टिव स्पीड लिमिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अन्य फीचर्स की बात करें तो 2020 लैंड रोवर डिफेंडर में कंपनी का टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम व 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है, पांच सीटर मॉडल में एयर सस्पेंशन्स स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं। इसकी कीमत 79.94 लाख रुपसे से 89.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।

Hitesh