इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भारत आएगा Lambretta स्‍कूटर, जानें डिटेल्स

12/19/2018 10:14:16 AM

ऑटो डेस्क- इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों के बढ़ते हुए रुझान को देखते हुए कई कंपनिया अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच कर रही हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि लम्ब्रेटा भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने की योजना बना रही है। जानाकरी के मुताबिक ऑटो एक्स्पो 2020 में लम्ब्रेटा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोटोटाइप भी पेश कर सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा Lambretta भारतीय बाजार के लिए विशेष स्टील बॉडी सुपर लैंब्रेटा भी उतारेगी और यह स्कूटर 400 सीसी सेगमेंट में होगा। 

फिलहाल लम्ब्रेटा ने अभी तक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है लेकिन उनका कहना है कि भारतीय मार्केट में वो कई लोगों के साथ मिलकर उतरने वाले हैं। लम्ब्रेटा इंडिया योजना के लिए वो भारत में लोहिया ऑटो और दिल्ली-बेल्ड बर्ड ग्रुप के साथ चर्चा में हैं।

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अपनी 70वीं सालगिरह के मौके पर V-Special स्कूटर रेंज के तीन वेरिएंट V50, V125 और V200 की लॉन्चिंग की थी। ये तीनों स्कूटर जुलाई 2019 में बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध होंगे।
 

Jeevan