LA Auto Show 2018: हुंडई ने पेश की अपनी प्रीमियम SUV Palisade

12/2/2018 1:38:14 PM

ऑटो डेस्क- दुनिया के सबसे बड़े ऑटो शोज में से एक लॉस एंजेलिस 2018 ऑटो शो का आगाज हो गया है। इसे 30 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक कैलीफोर्निया के लॉस एंजेलिस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस शो में ऑटो कंपनी हुंडई ने अपनी प्रीमियम 8 सीटर एसयूवी Palisade को पेश किया है।


355Nm का पीक टॉर्क

हुंडई Palisade में 3.8 लीटर का नेचुरली एस्पीरेटेड V6 पेट्रोल इंजन है जो 295PS का मैक्सिमम पावर और 355Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है।


अाकर्षक डिजाइन 

कंपनी ने इस कार को काफी अाकर्षक डिजाइन में पेश किया है जिसमें हुंडई ने अपनी सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल को यूज किया है साथ ही इसमें सिग्नेचर कंपोसाइट हेडलैंप का यूज किया है जो इसके फ्रंट को बिग फील देता है। इसमें 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन है जो इसके सेंटर में लगी है साथ ही इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है। 

फीचर्स

कंपनी ने इस कार में कई नए फीचर्स को शामिल किया है जिसमें कार की हर सीट के लिए USB चार्जिंग पोर्ट जैसे सुविधा दी गई है। वहीं कार में 16 कप होल्डर्स और 7 USB पोर्ट्स दिए गए हैं। बता दें कि इस एसयूवी में 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे काफी बेहतर बना रहें हैं। 

 

Jeevan