फेस अनलॉक तकनीक के साथ कल्ट ने लांच किया शानदार स्मार्टफोन

5/14/2018 5:14:06 PM

जालंधरः भारतीय स्मार्टफोन कंपनी कल्ट ने अपने नए कल्ट इम्पल्स को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि कल्ट इम्पल्स फेस अनलॉक तकनीक भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए रखी है। कल्ट इम्पल्स की खरीद पर जियो कस्टमर्स आॅफर के तहत 2,000 रुपए का कैशबैक भी पा सकते हैं।

 

Kult Impulse के स्पेसिफिकेशन्सः

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की एचडी+ ट्रूव्यू डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1.5गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक 6739 चिपसेट पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढाया जा सकता है। 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट सिस्टम पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फोन को पावर देने का काम करती है।  

 

कनैक्टिविटी फीचर्सः

कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G, ड्यूल सिम, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 4.2, GPS, OTG सपोर्ट, FM रेडियो और माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है। 

Punjab Kesari