केटीएम ने बढ़ाई अपने ड्यूक, आरसी और एडवेंचर मॉडलों की कीमतें

4/3/2021 5:52:19 PM

ऑटो डैस्क: केटीएम ने अपनी बाइक्स के कुछ मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि कर दी है। कंपनी का कहना है कि इन बाइक्स में लगने वाले रॉ मटीरियल के महंगे होने के कारण लागत ज्यादा हो गई है जिस वजह से केटीएम के दामों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। यानी अगर आपने केटीएम की बाइक दिसंबर में खरीदी होती तो भी समान मॉडल, बिना कोई अपडेट के कम कीमत में आपको मिल सकता था।

KTM Apr 2021 Price Mar 2021 Price Difference
Duke 125 ₹1,60,319 ₹1,51,507 ₹8,812
RC 125 ₹1,70,214 ₹1,62,566 ₹7,648
Duke 200 ₹1,83,328 ₹1,81,536  ₹1,792
Duke 250 ₹2,21,632 ₹2,17,402 ₹4,230
Duke 390 ₹2,75,925 ₹2,70,554 ₹5,371
RC 390 ₹2,65,897 ₹2,60,723 ₹5,174
250 ADV ₹2,54,483  ₹2,51,923 ₹2,560
390 ADV ₹3,16,601 ₹3,10,365 ₹6,236

जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में केटीएम 125 व 200 मॉडल कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले बाइक मॉडल्स हैं, लेकिन दोनों मॉडल्स की कीमत में कुछ महीनों में बहुत अंतर आ गया है, केटीएम ड्यूक 125 नवंबर के मुकाबले अप्रैल में 18,214 रुपए महंगी हो गई है।

 

Content Editor

Hitesh