KTM ने बढ़ाई अपनी एंट्री लैवल 125cc बाइक्स की कीमतें

9/15/2019 5:46:05 PM

ऑटो डैस्क : KTM ने भारत में अपने एंट्री लैवल बाइक्स DUKE 125 व RC 125 की कीमतों में बढ़ौतरी कर दी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लॉन्चिंग के बाद केटीएम ड्यूक 125 की कीमत में यह चौथी बार वृद्धि की गई है। वहीं केटीएम आरसी 125 को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसकी भी कीमत में वृद्धि कर दी गई है। केटीएम ने ड्यूक 125 की कीमत में 2,248 रुपए व आरसी 125 की कीमत में 1537 रुपए की बढ़ौतरी की है।

  • दाम के बढ़ने के बाद अब केटीएम ड्यूक 125 की कीमत 1,32,500 रुपए ( एक्स शोरूम) तथा आरसी 125 की कीमत 1,48,750 रुपए (एक्स शोरूम) हो गई है।

KTM DUKE 125

आपको बता दें कि केटीएम ड्यूक 125 पहले ही अपने सेगमेंट में सबसे महंगी बाइक थी, लेकिन तब भी आज तक यह कम्पनी की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक बनी हुई है।

KTM RC 125

इंजन

केटीएम की दोनों ही बाइक्स में 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 14.3 बीएचपी की पावर व 12 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

Hitesh