टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई KTM 390 Adventure बाइक, जानें खासियत

12/24/2018 11:48:19 AM

ऑटो डेस्क- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई KTM की 390 Adventure बाइक की तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान सामने आई हैं। लीक तस्वीरों से पता चला है कि इसका डिजाइन केटीएम 790 अडवेंचर से प्रेरित है। बाइक में ऑल एलईडी हेडलैम्प, छोटी विंडशील्ड, स्लीक फ्यूल टैंक और टेल सेगमेंट ऊंचा दिख रहा है। इसमें स्प्लिट सीट्स, रियर पार्सल रैक और अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इससे पहले उम्मीद थी कि 2018 EICMA मोटरसाइकल शो में इससे पर्दा उठेगा। 

फीचर्स 

इसके अलावा तस्वीरों को देखकर पता चल रहा है कि इस अडवेंचर बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ एलसीडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके फ्रंट में अजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स और रियर में प्री-लोड अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। 

पावर डिटेल्स 
माना जा रहा है कि इस अपकंमिग बाइक में 373.2cc का इंजन दिया गया है, जो 43.5 bhp का पावर और 37 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच फीचर मौजूद है। बता दें बाइक की जुड़ी अन्य डिटेल्स को इसकी लांचिंग के बाद ही सामने आएगी। 
 

Jeevan