KTM 250 ड्यूक स्पेशल एडिशन थाईलैंड में हुआ लांच, कीमत 3.73 लाख रुपए

4/6/2018 5:14:01 PM

जालंधरः अमरीकी बाइक निर्माता कंपनी KTM ने अपनी नई बाइक KTM 250 का ड्यूक स्पेशल एडिशन थाईलैंड में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत THB 179,900 (करीब 3.73 लाख रुपए) रखी है। KTM की इस बाइक को 2018 बैंगकॉक इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया गया है।

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में फंकी ग्राफिक्स वाला बॉडीवर्क और मल्टीकलर्सड रिम स्टिकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हैंड-गार्ड्स और LED इंडीकेटर्स भी शामिल है। साथ ही कंपनी ने इसके ट्रेलिस फ्रेम राइड्स पर WP अपसाइड-डाउन फ्रंट फॉर्क और पीछे WP मोनोशॉक दिया गया है। 

 

इंजनः

इंजन की बात करें तो इस बाइक में 248.8cc सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 29.91 PS की पावर और 24Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही बाइक में इंजन को सुरक्षित रखने के लिए फ्रेम स्लाइडर्स के साथ बार्स दिए गए हैं।  


कावासाकी की इस बाइक से होगा मुकाबला

KTM 250 का मुकाबला कावासाकी Z250 से होगा। इस बाइक कीमत कंपनी ने करीब 3.19 लाख रुपए रखी है। कावासाकी की इस बाइक में 4 स्ट्रॉक, लिक्विड-कूल्ड पैरेलैल ट्विन इंजन लगा है, जो 32 PS @ 11000 rpm की पावर और 21.0 Nm @ 10000 rpm का टॉर्क जनरेट करता है। 
 

Punjab Kesari