कम कीमत में Kodak लाई 4K LED TV's की नई रेंज

3/19/2020 11:45:18 AM

गैजेट डैस्क: Kodak ने भारतीय बाजार में अपनी 4K LED TV's की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। नई CA सीरीज़ के तहत कम्पनी ने 43 इंच का टीवी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। वहीं 50 इंच मॉडल की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। इनके अलावा 55 इंच मॉडल की कीमत 30,999 रुपये व 65 इंच मॉडल को ग्राहक 49,999 रुपये की कीमत के साथ ऑनलाइन खरीद सकेंगे। इन्हें सबसे पहले फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा जहां इन्हें 'कमिंग सून' बैनर के तहत लिस्ट किया गया है।

टीवी में मिलेंगे नए फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो कोडैक के सभी टीवी मॉडल्स में डॉल्बी विजन और डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं और ये टीवी एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। Kodak के टीवी भारतीय बाजार में Xiaomi, Motorola, Nokia और Vu जैसे ब्रैंड्स को कड़ी टक्कर देेंगे।

पूरी तरह से मेड इन इंडिया हैं ये टीवी

कम्पनी ने बताया है कि CA सीरीज़ के तहत लाए गए ये टीवी पूरी तरह भारत में ही तैयार किए गए हैं। भारत में इन्हें सुपर प्लैसट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) कम्पनी द्वारा मैन्युफैक्चर किया जा रहा है।

शानदार डिजाइन और बेहतर क्लैरिटी

कोडैक CA रेंज के टीवीज़ को पतले ब्लैक बेजल्स से तैयार किया गया है। इनके सभी मॉडल्स में 4K LED पैनल लगा है जो लाजवाब क्लैरिटी शो करता है। 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ ये टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।

साउंड आउटपुट

साउंड का ख्याल रखते हुए कम्पनी ने इनमें 3OW ड्यूल स्पीकर शामिल किए हैं जो डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS ट्रू-सराउंड साउंड को सपोर्ट करते हैं। इन टीवीज़ को Mali-450 GPU के साथ क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है। 1.7GB रैम के साथ इनमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज उपयोग करने को मिलेगी।

Hitesh