जानें क्यों भारत में सस्ते मिलते हैं Xiaomi के स्मार्टफोन्स

9/18/2018 11:24:51 AM

- फोन्स को बेचने के बाद भी पैसे कमा रही कम्पनी

गैजेट डैस्क : इन दिनों शाओमी स्मार्टफोन्स की बिक्री भारत में काफी बढ़ गई है। कम्पनी समय-समय पर कम कीमत में हाई एन्ड स्पैसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स को उपलब्ध कर ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाओमी के स्मार्टफोन्स भारत में क्यों सस्ते मिलते हैं? आज हम इस रिपोर्ट के जरिए आप तक यह जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे कि यह भारत में आखिरकार सस्ते क्यों मिल रहे हैं। 

- कम्पनी अपने स्मार्टफोन्स में विभिन्न एप्पस के जरिए विज्ञापनों को दिखाती है जिससे फोन को बेचने के बाद भी पैसे कमाए जाते हैं। 
- कम्पनी अपने स्मार्टफोन्स पर लगभग 5 प्रतिशत तक का ही मुनाफा कमाती है जिसे अब बढ़ाए जाने की योजना है। 
- शाओमी ने अपने सभी स्मार्टफोन मॉडल्स में एक जैसे कंपोनेन्ट्स का इस्तेमाल कर कीमतो में कमी की है। 
- शाओमी स्मार्टफोन्स के सभी पार्ट्स चीन में ही असैम्बल होते हैं जिससे कम्पनी को इन्हें कम कीमत में तैयार करने में मदद मिलती है। 


आपको बता दें कि कम्पनी की प्राइवेसी पॉलिसी में साफ-साफ लिखा है कि 'आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियों' को कम्पनी कलैक्ट करती है। इनमें फोन नंबर, कॉन्टैक्ट्स और आपकी क्लाउड स्टोरेज पर सिंक किए गए फोटोज़ भी शामिल हैं। इसी लिए अब भारत में डाटा प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। 

Hitesh