लॉन्च से ठीक पहले जानिये iPhone 11 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स ,कीमत & फीचर्स
9/1/2019 11:36:38 AM

गैजेट डेस्क : एप्पल ने आधिकारिक तौर पर iPhone 11 सीरीज लॉन्च इवेंट का एलान कर दिया है। 10 सितम्बर को पूरी दुनिया के सामने आईफोन 11 प्रो , आईफोन मैक्स , आईफोन मैक्स प्रो को लॉन्च किया जायेगा।
MyDrivers नामक वेबसाइट ने iPhone 11 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स , कीमत और फीचर्स लीक कर दिया है। इन तीनों iPhones में एक स्क्वायर सेटअप में रियर कैमरे होंगे। यह Apple आईफोन के डिजाइन में एक बड़ा बदलाव है। तीनो आईफोन्स का फ्रंट काफी हद तक एक जैसा है। फोन में पहले की तरह रेक्टेंगुलर नॉच दिया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में एक 18W पावर का एडॉप्टर दिया जाएगा। हालाँकि, इस संबंध में कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
आईफोन 11: कीमत और फीचर्स
यह फोन iPhone XR का सक्सेसर मॉडल होगा। फोन दो कलर ऑप्शन पर्पल और ग्रीन में आएगा। फोन में 6.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। यह इस सीरीज का सबसे सस्ता आईफोन होगा, जिसकी कीमत 749 डॉलर होगी यानी लगभग 53,000 रुपये। फोन में A13 चिप मौजूद होगी। फोन में 4GB रैम और 64GB / 256GB / 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट होंगे। फोन 3110 mah की बैटरी द्वारा संचालित है। फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा होगा। फोन के रियर में दो 12MP कैमरे होंगे।
आईफोन 11 प्रो: कीमत और फीचर्स
आईफोन 11 प्रो में iPhone XS 5.8 इंच OLED डिस्प्ले होगा। इस फोन की कीमत 999 डॉलर यानि लगभग 71 हजार रुपये हो सकती है। फोन में फेस आईडी और ए 13 प्रोसेसर होगा। फोन में 3 डी टच सपोर्ट नहीं होगा। फोन में 6GB रैम और 128GB / 256GB / 512GB स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। फोन में 3190mAh की बैटरी होगी। फोन रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। फोन में 12 MPP का रियर कैमरा कंसोल होगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा भी होगा।
आईफोन 11 प्रो मैक्स : फीचर्स और कीमत
Apple iPhone 11 Pro मैक्स के ज्यादातर फीचर्स iPhone 11 Pro जैसे ही हैं। हालाँकि, इस फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन की शुरुआती कीमत 1099 डॉलर यानी करीब 78 हजार रुपये होगी। फोन में 3500mAh की बैटरी होगी।