जानिए Jio GigaFiber में मिलने वाले हर प्लान की डिटेल

11/21/2018 1:01:56 PM

गैजट डेस्कः Reliance Jio GigaFiber का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिलायंस जियो ने इसी साल 15 अगस्त को अपने इस वेंचर के बारे में घोषणा की थी और तभी से लोगों को इसका इंतजार है। बता दें कि इस सेवा की पिछले दो साल से टेस्टिंग चल रही है और हो सकता है कि जल्द ही यह आपके घरों तक भी पहुंचना शुरू हो जाए। 

कैसे उठा सकेंगे इसका फायदा
जियो गीगाफाइबर के कनेक्शन के लिए जियो की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और जिस शहर से इसके लिए सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट आई होगी रिलायंस वहीं सबसे पहले FTTH सेवा को लॉन्च करेगा। आपके शहर से जितनी बड़ी संख्या में गीगाफाइबर की रिक्वेस्ट आई होगी आपके नए गीगाफाइबर कनेक्शन मिलने संभावना उतनी ही अधिक होगी। रिलायंस जियो ने पक्का किया है कि जियो गीगाफाइबर लॉन्च ऑफर में जितने भी नए कनेक्शन दिए जाएंगे उनमें कॉम्प्लीमेंट्री 100 mbps की स्पीड के साथ 100जीबी प्रतिमाह का डेटा तीन महीने के लिए फ्री दिया जाएगा। इसके खत्म होने के बाद ग्राहकों को इसे रीचार्ज कराना पड़ेगा। जियो गीगाफाइबर कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 4,500 का रिफंडेबल डिपॉजिट करना होगा। इस 4,500 रुपये में ग्राहकों को एक जियो गीगाफाइबर राउटर और एक जियो गीगाटीवी राउटर दिया जाएगा। बता दें कि इसके लिए कंपनी कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लेगी। 

ये होंगे प्लान

  • 500 रुपये जियो गीगाफाइबर के इस प्लान में 300जीबी का हाइ-स्पीड डेटा 50 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड के साथ दिया जाएगा। 
  • 750 रुपये  इस प्लान में 450जीबी हाइ-स्पीड डेटा 50 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड के साथ दिया जाएगा। 
  • 999 रुपये इस प्लान में 600जीबी हाइ-स्पीड डेटा 100 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड के साथ दिया जाएगा। 
  • 1,299 रुपये इस प्लान में 750जीबी हाइ-स्पीड डेटा 100 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड के साथ दिया जाएगा। 
  • 1,500 रुपये- इस प्लान में 900जीबी हाइ-स्पीड डेटा 100 एणबीपीएस की डाउनलोड स्पीड के साथ मिलेगा। 
     

Isha