दुनिया के बड़े देशों में iPhone 11 की है इतनी कीमत

11/15/2019 2:01:08 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने इसी साल अपनी iPhone 11 सीरीज़ को लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में एप्पल के लेटैस्ट प्रोडक्ट को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमरीका में iPhone 11 की कीमत पुराने iPhone X की भारत में कीमत से भी कम है। वहीं iPhone 11 Pro भारत में सबसे महंगा मिल रहा है। ऐसे में अगर आप विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो iPhone 11 को भी वहीं से ही खरीदना बेहतर रहेगा।

दुनिया भर में अलग-अलग कीमतों पर बिक रहा iPhone 11

iPhone 11 की भारत में शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (905 डॉलर) रखी गई है। वहीं अमरीका में इसे केवल 759 डॉलर (करीब 54,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। चीन में इसकी कीमत 773 डॉलर (करीब 55,500 रुपये) और फ्रांस में फोन की कीमत 900 डॉलर (करीब 64,500 रुपये) से शुरू है, तो वहीं रूस में iPhone 11 सबसे महंगा है और 918 डॉलर (करीब 66,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसी तरह रूस के बाद भारत कीमत के मामले में दूसरे नंबर पर है।

iPhone 11 के मुख्य फीचर्स

इस फोन में 64 जीबी स्टोरेज, 12+12 मैगापिक्सल का रियर कैमरा सैटअप व 12 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए एप्पल ने इसमें A13 बायोनिक चिप को शामिल किया है।  

  • वहीं iPhone 11 Pro की बात की जाए तो यह भारत में सबसे महंगा मिल रहा है। ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप के साथ आने वाले इस फोन को 1,084 डॉलर (करीब 78,000 रुपये) में उपलब्ध किया गया है वहीं चीन में यह फोन 1,222 डॉलर (करीब 87,500 रुपये) और फ्रांस में 1,275 डॉलर (करीब 91,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है। यूके में यह फोन 1,295 डॉलर (करीब 93,000 रुपये) और रूस में 1,377 डॉलर (करीब 99,000 रुपये) में मिल रहा है। भारत में इसकी कीमत 99,900 रुपये (1,393 डॉलर) है।

 

Hitesh