जानिये Google Maps एप में किये गए इस अहम बदलाव के बारे में

8/12/2019 5:37:12 PM

गैजेट डेस्क : गूगल मैप्स में यूज़र्स की सहायता के लिए नया टूल जोड़ा जायेगा। इस टूल की मदद से आगामी ट्रिप और होटल रिजर्वेशन की डिटेल्स वाली नोटिफिकेशन मिलेगी। इसके अतिरिक्त लाइव व्यू फीचर की उपलब्धता का भी विस्तार किया जायेगा। नया रिजर्वेशन टैब आपको "Your Search" सेक्शन में मिलेगा।  


Google Maps का नया रिजर्वेशन टैब को कैसे यूज़ करें ?

 


गूगल मैप्स एप रिजर्वेशन टैब के अंतगर्त आप फ्लाइट और होटल रिजर्वेशन को एक ही जगह पर देख पाएंगे। रिजर्वेशन टैब को देखने के लिए एप में लेफ्ट साइड दिख रहे तीन डॉट वाले मेन्यू पर क्लिक करें। इसके बाद योर प्लेस ऑप्शन पर क्लिक करें जहाँ आपको रिजर्वेशन टैब दिखाई पड़ेगा। यहाँ आपको आगामी ट्रिप से जुड़ी जानकारी मिलेंगी। 


यह फीचर ऑफलाइन मोड में भी काम करेगा। इसकी घोषणा I/O कांफ्रेंस 2019 इवेंट में की गई थी और अब कंपनी ने एलान किया है कि इसे आने हफ्तों में एंड्राइड और आइओस प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया जायेगा। 


नए अपडेटेड टाइमलाइन फीचर को भी जोड़ा गया है जिसमें आप द्वारा यात्रा किये हुए स्थानों को प्रदर्शित किया जायेगा और साथ ही वहॉं के डेस्टिनेशन पॉइंट्स , रेस्टोरेंट , शॉप्स और होटल्स को अलग केटेगरी में शो करेगा।  

Edited By

Harsh Pandey