Play Store में पतंजलि की स्वदेशी चैटिंग एप की वापसी

7/17/2018 1:24:58 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई किंभो एप को लेकर एक नई जानकारी सामने अाई है। जिसमें पतंजलि की स्वदेशी चैटिंग एप 'किंभो' की डेवलपर अदिती कमल ने इसको 'बोलो मैसेंजर' नाम के साथ अपडेट कर दिया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर किंभो एप अब बोलो मैसेंजर के नाम से मौजूद है और इसे 1 लाख से ज्यादा बाद डाउनलोड भी किया जा चुका है। डेवलपर अदिती कमल ने ईमेल के जरिए बताया कि 'व्हाट्सएप के ऑप्शन के रूप में अब बोलो मैसेंजर एप एंड्रॉयड के लिए मौजूद है और जल्द ही इसे आईओएस यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।' 

 

 

पतंजलि की प्रतिक्रिया

वहीं पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्वीट किया 'बोलो एप का पतंजलि से कोई संबंध नहीं है बल्कि किंभो एप के डेवलपमेंट पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे लांच किया जाएगा।'

 

 

डेवलपर अदिती कमल 

अदिती ने बताया कि 'किंभो एप के लिए जिस आईपी का इस्तेमाल किया था, वो उनकी थी और बोलो मैसेंजर पर ही आधारित थी।' उन्होंने ये भी बताया कि अब उनकी टीम बाबा रामदेव की किंभो एप के लिए काम नहीं करेगी।

 

 

बोलो एप

अापको बता दें कि बोलो एप को किंभो के मुकाबले नए यूजर इंटरफेस के साथ लांच किया गया है। हालांकि इसमें अभी भी वही लोगो है, जो किंभो एप में था। बोलो मैसेंजर से चैटिंग के अलावा ऑडियो-वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। वहीं इसके डिस्क्रिप्शन में ये भी लिखा है कि सर्वर में यूजर का कोई भी डाटा सेव नहीं किया जाता है। एेसे में देखना होगा कि इस नई एप को यूजर्स से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। 

Jeevan