भारत में लॉन्च हुई किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6, एक बार फुल चार्ज करने पर देगी 528KM रेंज

6/2/2022 4:58:59 PM

ऑटो डेस्क. Kia India ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने Kia EV6 को दो शानदार वेरिएंट में लॉन्च किया है, एक Kia EV6 GT Line जो rear wheel drive है और दूसरा Kia EV6 GT Line AWD जो all wheel drive है। Kia EV6 GT Line की कीमत 59.95 लाख रुपये और Kia EV6 GT Line AWD की कीमत 64.95 लाख रुपये  (एक्स शोरूम) है। किआ ईवी6 के दोनों वेरिएंट्स में 77.4 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 528 किलोमीटर तक चलेगी। 


सोल्ड आउट हो गई है किआ ईवी6

PunjabKesari
कंपनी शुरुआत में किआ ईवी6 सिर्फ 100 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी। लॉन्च होते ही कार को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। बुकिंग शुरू होते ही ये इस साल के लिए सोल्ड आउट हो गई है। आज कार को लॉन्च करते हुए किआ ऑफिशियल्स ने कहा कि EV6 की इन सभी यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। किआ के मुताबिक उसे इस इलेक्ट्रिक कार के लिए 355 बुकिंग हासिल हुई है। EV6 की पहली यूनिट की डिलीवरी इसी साल सितंबर से शुरू होगी। 


फीचर्स

PunjabKesari
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाले 12.3 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही सेफ्टी के मामले में 8 एयरबैग्स, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, मल्टी कोलिजन ब्रेक असिस्ट, एबीएस, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। 


चार्जिंग

PunjabKesari

किआ अपने 15 डीलरशिप पर 152 kW DC फास्ट चार्जर लगाएगी। अगर आप Kia EV6 को 350 kW DC चार्जर से चार्ज करेंगे तो ये 10 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 18 मिनट में चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा अगर आप इसे 50kW चार्जर से चार्ज करेंगे तो ये 80 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 73 मिनट लेगी, जो कंपनी की तरफ से घर में इंस्टॉल करने के लिए चार्जर दिया जाएगा वह 22kW होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static