किआ मोटर्स की नई पेशकश, कार पसंद न आए तो 30 दिनों में करें वापस

5/27/2021 12:43:08 PM

ऑटो डेस्क: किआ मोटर्स अपनी कार्निवाल MUV पर नया ऑफर लेकर आई है जिसके तहत खरीदारी के 30 दिनों के अंदर अगर यह कार आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसे कंपनी को वापस भी कर सकते हैं। इस स्कीम का नाम कंपनी ने सैटिस्फैक्शन गारंटी स्कीम (Satisfaction Guarantee Scheme) रखा है। अगर आप यह MUV खरीदते हैं और किसी कारण यह आपको पसंद नहीं आती है तो खरीदी हुई Kia Carnival लौटाने पर कार की कुल कीमत यानी एक्स-शोरूम कीमत की 95% राशि रिफंड कर दी जाएगी। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और फाइनेंस कराने में खर्च हुई राशि भी कंपनी लौटा देगी, लेकिन इसमें एक शर्त यह है कि कार इन 30 दिनों में 1500 किलोमीटर से अधिक नहीं चली होनी चाहिए, इसके अलावा कार में कोई डैमेज भी न हुआ हो।

इस स्कीम का फायदा उठाने वाले कस्टमर्स को कार ट्रांसफर करने के लिए ऑनरशिप एग्रीमेंट के साथ सभी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे। इसके साथ ही फाइनेंसर की तरफ से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी ना होगा। इस स्कीम को लेकर Kia India के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर टेई-जिन पार्क (Tae-Jin Park) ने कहा है कि यह स्कीम ग्राहकों को संतुष्टि देने के लिए लाई गई है, ताकि वे निश्चिंत हो कर कार खरीद सकें और अगर उन्हें ये पसंद नहीं आती है तो इसे वापस भी कर सकते हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static