2.89 लाख की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई नई क्रूजर बाइक, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी टक्कर

7/6/2022 1:18:31 PM

ऑटो डेस्क: कीवे इंडिया ने कुछ हफ्ते पहले ही अपनी  नई K-Light 250V क्रूजर मोटरसाइकिल से पर्दा हटाया था। वहीं अब कंपनी ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है।  Keeway K-Light 250V बाइक की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 2.89 लाख तय की गई है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन में उतारी गई है।

PunjabKesari


Keeway K-Light 250V मोटरसाइकिल के मैट ब्लू की कीमत 2,89,000 रुपए, मैट डार्क ग्रे कलर की कीमत 2,99,000 रुपए और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन की कीमत 3,09,000 रुपए रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम भारत हैं। 

 


बुकिंग चालू

नई Keeway K-Light 250V के लिए कंपनी ने बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहक 10,000 रुपए का भुगतान कर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। यह ब्रांड भारत में मौजूद अपने सभी रिटेल स्टोर्स पर कंपनी के एक अन्य ब्रांड Benelli (बेनेली) के साथ बेचा जाएगा। 

 

PunjabKesari

इंजन

Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक में 249cc का V-ट्विन इंजन मिलता है। यह इंजन 8500 rpm पर 18.7 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 5500 rpm पर 19 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और इंजन बेल्ट ड्राइव मैकेनिज्म के जरिए पीछे के पहिए को पावर देता है।

फीचर्स 

Keeway K-Light 250V क्रूजर मोटरसाइकिल स्मार्ट-टेक-इनेबल्ड सॉल्यूशन कीवे कनेक्ट के साथ आती है। सिम कार्ड के साथ इंटीग्रेटेड जीपीएस यूनिट KEEWAY एप्लिकेशन से जुड़ती है और बाइक की लोकेशन के बारे में बताती रहती है। ट्रैकिंग के अलावा इस फीचर के अन्य फीचर हाइलाइट्स में रिमोट इंजन कट-ऑफ, जियो-फेंसिंग, राइड डेटा रिकॉर्डिंग, स्पीड लिमिटिंग और लोकेशन शेयरिंग शामिल हैं। 

PunjabKesari

वारंटी

कंपनी इस बाइक के साथ 2 साल की असीमित किमी की वारंटी स्टैंडर्ड तौर पर दे रही है। 


मुकबला

 Keeway K-Light 250 क्रूजर बाइक का भारतीय बाजार में Royal Enfield Classic 350 जैसी बाइक्स के साथ  मुकाबला होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma

Related News

static