अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते समय रखें इन बातों का ध्यान

1/28/2022 11:26:29 AM

गैजेट डेस्क: स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है। जब फोन की बैटरी लो होती है तो हम तुरंत इसे चार्जिंग पर लगाने के लिए भागते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि फोन को सही तरीके से चार्ज करने से आपके फोन की बैटरी की परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो सकती है। ऐसे में फोन चार्ज करते समय आपको कुछ चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके फोन की बटरी लाइफ बढ़ जाएगी।

  • आपको बता दें कि कई लोग फोन को रात में चार्जिंग पर लगाकर सो जाते हैं। पुराने फोन को जरूरत से ज्यादा समय के लिए चार्ज करना हानिकारक हो सकता है, हालांकि, आजकल फोन की बैटरी फुल होने पर चार्जिंग खुद बंद हो जाती है। ऐसे में नए फोन में कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।
  • कई लोग पूरी बैटरी लो होने पर ही फोन को चार्ज करते हैं जोकि गलत है। फोन में मिलने वाली लिथियम-आयन बैटरी को जीरो तक नहीं पहुंचने देना चाहिए। इससे बैटरी पर बुरा असर पड़ता है।
  • फोन पर ऐप का इस्तेमाल करने के बाद उसे बंद कर दें। अगर यह बैकग्राउंड में चलती रहेगी तो इसका असर बैटरी बैकअप पर पड़ेगा।
  • स्मार्टफोन को चार्ज करते समय इसका इस्तेमाल करते रहना भी गलत है। इससे फोन स्लो चार्ज होता है।

Content Editor

Hitesh