Kawasaki ने पेश की अपनी शानदार बाइक Ninja 400

10/27/2017 7:07:46 PM

जालंधर- जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने टोक्यो मोटर शो में अपनी एक नई बाइक को पेश किया है। इस बाइक का नाम Ninja 400 है और माना जा रहा है कि इसका मुकाबला KTM RC 390 बाइक से होगा। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को निंजा 300 बाइक के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश किया है और इसकी पावर और टॉर्क निंजा 300 से अधिक है।

PunjabKesari

कावासाकी के मुताबिक, इस नई बाइक की परफॉर्मेंस को पहले से बेहतर किया गया है। Ninja 400 का निंजा 300 बाइक के मुकाबले 6 किलोग्राम वजन कम है। बाइक के  स्टाइल में बदलाव किया गया है और कंपनी ने दावा किया है कि, नई निंजा 400 बाइक में 310 एमएम का सबसे बड़ा फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। 

PunjabKesari

Ninja 400

नई निंजा 400 बाइक का डिजाइन ज्यादा शार्प है और इसमें 399सीसी का इंजन लगा है जो कि 45बीएचपी का पावर और 26.9 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। दावा किया जा रहा है कि भारत में नई निंजा 400 बाइक को अगर लांच किया जाता है तो इसकी अनुमानित कीमत 3.60 लाख रुपए से अधिक हो सकती है। बता दें कि कंपनी ने 25 अक्टूबर को टोक्यो मोटर शो में जे900 बाइक का भी नया ब्रैंड जे900आरएस अनवील किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static