Kawasaki Ninja 650 भारत में लॉन्च, कीमत 6.45 लाख रुपये से शुरु

1/25/2020 12:42:31 PM

ऑटो डैस्क: कावासाकी ने आखिरकार बीएस6 इंजन के साथ अपनी निंजा 650 सुपरबाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6.45 लाख रुपये से लेकर 6.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कम्पनी बाइक की डिलिवरी फरवरी में शुरु कर सकती है।

बाइक में किए गए बदलाव

कावासाकी निंजा 650 का निर्माण भारत में ही किया जा रहा है। नई बीएस6 निंजा 650 में ट्विन LED हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं वहीं बाइक में 4.3 इंच का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। इस बाइक में नया काउल, विंडशील्ड और नई पैसेंजर सीट लगाई गई है। डनलोप के नए स्पोर्टमैक्स टायर्स सड़क पर बेहतरीन पकड़ बनाए रखने में काफी मदद करते हैं।

सेफ्टी का रखा गया खास ध्यान

इस बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन लगा है। सेफ्टी के लिहाज से इसके आगे ड्यूल पैटल डिस्कब्रेक जबकि पीछे सिंगल पैटल डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया।

649cc इंजन

इस बाइक में 649 सीसी का ट्विन सिलेंडर BS6 इंजन लगा है जो 8000 आरपीएम पर 68 पीएस पॉवर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

माइलेज

बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर की है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक के इंजन में काफी सुधार किए गए हैं जिससे इसकी माइलेज 25 किलोमीटर /लीटर की रहने का अनुमान है।

Hitesh