ABS तकनीक के साथ आया Ninja 300 बाइक का नया वर्जन

7/21/2018 11:25:20 AM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में Ninja 300 का नया एबीएस वर्जन लांच किया है। अपडेटेड मॉडल में कावासाकी ने नए ग्राफिक्स और पेंट आॅप्शंस दिए हैं। 2018 में कावासाकी निंजा 300 दो कलर स्कीम्स, लाइम ग्रीन/इबॉनी और कैंडी प्लाज्मा ब्लू में अवेलेबल होगी। बाइक में फेअरिंग पर 'निंजा' ब्रैंडिंग देखने को मिलेगी। बाइक में अब एमएआरएफ टायर्स, एंड्योरेंस ब्रेक्स मिलेंगे और सीट की हाइट को 5 mm तक कम किया गया है। पुराने वर्जन के मुकाबले नई मोटरसाइकल लगभग 7 किलोग्राम हैवी है और इसका कर्ब वेट 178 किलोग्राम हो गया है।

 

लांचिंग 

कावासाकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर युताका यामाशिता ने कहा कि हमने अपने एक्सपैंशन प्लान के तहत Ninja 300 ABS की लोकल असेंबलिंग शुरू की है। 'मेक इन इंडिया' के चलते भी ऐसा करने में प्रोत्साहन मिला।

 

 

कीमत 

कीमत की बात करें तो (ABS) से लैस इस बाइक की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.98 लाख रुपए रखी गई है। यानी भारत में असेंबल करने से निंजा 300 कीमत पुराने वर्जन के मुकाबले अब 62,000 रुपए तक कम हो गई है। बता दें कि अपडेटेड कावासाकी निंजा 300 एबीएस की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। अभी इस पर शुरुआती कस्टमरों के लिए तीन साल की वॉरंटी का लिमिटेड पीरियड आॅफर भी चल रहा है। 

 

296 cc का इंजन 

Ninja 300 ABS में पिछले मॉडल वाला ही 296 cc, पैरेलल ट्विन सिलिंडर, 8 वॉल्व, डीओएचसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 11,000 आरपीएम पर 38 बीएचपी का पावर और 10,000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

 

 

अन्य फीचर्स 

इसके अलावा Ninja 300 में असिस्ट और स्लिपर क्लचर भी दिया गया है ताकि क्लच ऐक्शन हल्का हो और गियर तेजी से बदल सकें। इसमें मजबूत डायमंड शेप फ्रेम है। वहीं निंजा 300 में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक अब्शॉर्बर दिया गया है।

 

वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए बाइक के अगले पहिये में 290 मिलीमीटर का पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें ड्यूल-चैनल ABS स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

Jeevan