Kawasaki ने भारतीय बाजार में उतारी BS6 Ninja 1000SX

5/31/2020 11:59:45 AM

ऑटो डैस्क: KAWASAKI ने अपनी पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक Ninja 1000SX को BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस सपोर्ट्स बाइक की सबसे बड़ी खासियत है इसमें लगा 1,043 सीसी का इन-लाइन 4 सिलेंडर इंजन जो 140 बीएचपी की पॉवर और 111 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

4.3 इंच का कलर-टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल

इस बाइक में 4.3 इंच का कलर-टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा। यानी चालक राइडियोलोजी एप्प के माध्यम से फोन को इसके साथ कनैक्ट कर रास्ते का आसानी से पता लगा सकता है।

बाइक में किए गए बदलाव

1. कावासाकी निंजा 1000एसएक्स बीएस6 में पुराने ट्विन एग्जास्ट की जगह पर नया एग्जॉस्ट लगाया गया।

2. इसमें 4-वे एडजस्टेबल विंड स्क्रीन लगी है, जोकि पहले 3-वे आती थी।

3. इसके साइड पैनल व बेली पैन को भी अपडेट किया गया है।

4. राइडर सीट को थोड़ा चौड़ा रखा गया वहीं रियर सीट को भी अपडेट किया गया है।


 

Hitesh