Kawasaki कम कीमत में लाया लोकली असेम्बल्ड निंजा ZX-10R और ZX-10RR

7/1/2018 10:12:09 AM

जालंधर- भारत में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी मोटर्स ने निंजा ZX-10R और निंजा ZX-10RR को लांच कर दिया है। इन बाइक्स को कंपनी ने भारत में असेम्बल्ड किया है जिससे इनकी कीमतों में कुछ गिरावट अाई है। कंपनी ने ZX-10R की एक्स शोरूम कीमत 12.80 लाख और ZX-10RR की कीमत 16.10 लाख रुपए  रखी है। पहले इन दोनों बाइक्स की कीमत क्रमश: 18.8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और 21.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी। दोनों बाइक्स को पूणे स्थित कंपनी कावासाकी के चाकण प्लान में असेंम्बल किया जाएगा। कावासाकी ने अपनी इन दोनों बाइक्स में नए फीचर्स और दमदार इंजन को शामिल किया है जो इसे और भी खास बना रहा है। बता दें कि कावासाकी ने अपने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग लेनी भी चालू कर दी है। इसे देश के किसी भी कावासाकी डीलरशीप पर 3 लाख रुपए के एडवांस के साथ बुक किया जा सकता है।

लांचिंग

कावासाकी मोटर्स के इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Yutaka Yamashita ने इस मौके पर कहा कि "कावासाकी निंजा ZX10R और ZX10RR को एकदम एडवांस टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। हाल ही में बने हमारे R&D (रिसर्च और डेवलपमेंट) ने इन बाइक्स के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। "

 

998cc का दमदार इंजन

कंपनी ने कावासाकी निंजा ZX-10R में 998cc, लिक्विड-कूल्ड, फोर-स्ट्रॉक, इन-लाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 13,000 rpm पर 197 bhp की पावर और 11,500 rpm पर 113.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं रैम एयर के साथ ZX-10R 207 bhp की पावर देता है। दूसरी तरफ ZX-10RR बाइक में भी यही इंजन लगा हुआ है। 

अाधुनिक फीचर्स से लैस 

कावासाकी ने 2018 कावासाकी निंजा ZX-10R में इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ 5-एक्सिस बॉश इनर्शियल मैश्यमेंट यूनिट (IMU), कावासाकी स्पोर्ट्स ट्रैक्शन कंट्रोल (S-KTRC) सिस्टम के साथ 5 मोड्स, ABS, लॉन्च कंट्रोल जैसे कई अाधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 330 मिलीमीटर का ब्रेंबो सेमी फ्लोटिंग डिस्क और रियर में 220 मिलीमीटर की डिस्क ब्रेक लगी है। वहीं ये एक परफॉर्मेंस बाइक है इसलिए इसका सस्पेंशन भी कमाल का है।
 

Punjab Kesari