Kawasaki ने भारत में उतारी अपनी तीन नई बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

11/1/2018 11:29:34 AM

गैजेट डेस्क- अपनी शानदार बाइक्स को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी कावासाकी ने भारत में नई KX250, KX450 और KLX450R बाइक्स को लांच कर दिया है। कंपनी ने नए मॉडल की इन तीनों बाइक्स में कई बदलाव किए हैं जिनमें अाकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन शामिल है। बता दें कि कंपनी ने KX250 की कीमत 7.43 लाख रुपए, KX450 की कीमत 7.79 लाख रुपए और KLX450R की कीमत 8.49 लाख रुपए रखी है।

लांचिंग

कावासाकी मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, युताका यामाशिता ने लांच के दौरान कहा, "हमारे मोटोक्रॉस मॉडल्स काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं और KX250 को विशेष रूप से विभिन्न राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतियोगिताओं में बड़ी सफलता मिली है। मोटोक्रॉस उत्साही अब KX450 और KX250 के साथ और अधिक रोमांचक अनुभव पा सकेंगे और जहां तक एंडुरो उत्साही चिंतित हैं, तो KLX450R में इलेक्ट्रिक स्टार्ट, पावर परफॉर्मेंस और परफॉर्मेंस कम्पोनेंट्स का पूरा पैकेज है।" 

पावर डिटेल्स 

पावर की बात करें तो KX450 में नया 449cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि अपने सेगमेंट में कंपनी का सबसे ज्यादा पावरफुल वर्जन है। पहली बार 450 मोटोक्रॉस में फीचर्स के तौर पर फिंगर-फॉलोअर वाल्व एक्चूएशन, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और हाइड्रॉलिक क्लच दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के तौर पर बाइक के फ्रंट में दोनों तरफ कॉयल स्प्रिंग फॉर्क दिए गए हैं। वहीं KLX में लंबे सस्पेंशन के साथ फ्रंट में 305mm के मुकाबले 310mm और रियर में 307mm के मुकाबले 315mm दिया गया है।

फीचर्स 

KLX450R में समान KX450 वाला सेटअप किया गया है, लेकिन इसमें LED टेललाइट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा गया है जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर्स और क्लॉक शामिल हैं।

Jeevan