कावासाकी की इन बाइक्स पर मिल रहा है 3.5 लाख तक का डिस्काउंट

11/18/2017 9:02:40 PM

जालंधर- जापान की बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कावासाकी अपनी ZX-10R, ZX-10RR और ZX-14R बाइक्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट कावासाकी के वर्ल्ड सुपरबाइक चैंपियनशिप में 100वीं बार जीत की खुशी में दिया जा रहा है। कावासाकी बाइक्स पर यह ऑफर भारत में कंपनी की कुछ चुनिंदा डीलरशिप में ही दिया जा रहा है।

PunjabKesari

सबसे पहले कावासाकी निन्जा ZX-14R की बात करते हैं जिसपर कंपनी ने 3.5 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दिया है। दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 20.87 लाख रुपए है।इसके साथ ही कावासाकी बाकी बाइक्स के साथ 81 हज़ार रुपए का एक्रापोविक एग्जॉस्ट सिस्टम मुफ्त दिया जा रहा है।

PunjabKesari

वहीं ZX-10R की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 18.80 लाख रुपए रखी गई है और ZX-10RR के लिए दिल्ली में बतौर एक्सशोरूम कीमत आपको 21 लाख 90 हज़ार रुपए खर्च करने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static