भारत में Kawasaki ने बंद की अपनी यह पावरफुल एडवेंचर टुअरिंग बाइक

7/30/2018 12:01:02 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी Versys 1000 बाइक को बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय बाजार में एक तरफ जहां एडवेंचर टुअरिंग बाइक की डिमांड में तेजी आई है वहीं वर्सेस 1000 बाइक ग्राहकों को ज्यादा नहीं लुभा सकी। इसकी वजह से ही कावासाकी ने इस मोटरसाइकल को इंडियन पोर्टफोलियो से हटाने का निर्णय लिया है। बता दें कि इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 12.91 लाख रुपए है।

 

 

Versys 1000 बाइक में 1043cc का इंजन लगा है जो 116bhp की पावर देता है। कंपनी इस बाइक को बतौर CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) विदेश से इंपोर्ट किया जाता था। वहीं अब कावासाकी के पोर्टफोलियो में Ninja 1000 बची है जो कि स्पोर्ट्स टुअरिंग मोटरसाइकल है।

 

 

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपए है। निंजा 1000 वर्सेस 1000 बाइक के मुकाबले तीन लाख से भी ज्यादा रुपए सस्ती है। इस बाइक में भी1043cc का इनलाइन 4 इंजन दिया गया है। 

 


 

Jeevan