कावासाकी की इन बाइक्स पर मिल रहा है 4 लाख रुपए तक बंपर डिस्काउंट

4/14/2018 9:20:08 AM

जालंधरः जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपने कुछ चुनिंदा बाइक्स पर डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी साल 2017 के स्टॉक को क्लियर करने के लिए अपने ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर दे रही है। वहीं, कावासाकी ने जिन बाइक्स पर छूट की पेशकश की है उनमें निंजा 300, निंजा ZX-10RR, Z1000 और Z1000R शामिल हैं।

 

निंजा ZX-10RR 
- 4 लाख रुपए डिस्काउंट

PunjabKesari

 

कावासाकी Z1000
- 3 लाख रुपए डिस्काउंट

PunjabKesari

 

कावासाकी Z1000R
- 3 लाख रुपए डिस्काउंट

PunjabKesari

 

निंजा 300
- 60,000 रुपए का डिस्काउंट

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static