स्मार्टफोन्स पर मंडरा रहा हैकिंग का खतरा, आपके निजी डाटा को एक्सैस कर सकते हैं हैकर्स

4/13/2020 5:38:29 PM

गैजेट डैस्क:  इस लॉकडाउन के बीच साइबर सिक्योरिटी कम्पनी Kaspersky ने स्मार्टफोन यूजर्स को सावधान रहने को कहा है। दरअसल, Kaspersky लैब्स ने एक वायरस का पता लगाया है, जिसे आसानी से डिलीट नहीं किया जा सकता है। इस वायरस से अब दुनियाभर में करीब 250 करोड़ स्मार्टफोन्स पर खतरा मंडराने लगा है।

  • Kaspersky लैब्स के मुताबिक, सिक्योरिटी कम्पनी ने मोबाइल एप मार्केटप्लेस पर एक्सहेल्पर नाम के एक वायरस का पता लगाया है, जिसके जरिए हैकर्स यूजर्स का निजी डाटा लीक कर रहे हैं। इसके अलावा हैकर्स की यूजर्स को चूना लगाने की कोशिशें भी जारी हैं। आगे बताया गया कि यह मैलवेयर फेक क्लीनर एप के जरिए यूजर्स के स्मार्टफोन तक पहुंचाता है और यह एप में डाउनलोड होने के बाद पूरी तरह से छिप जाता है।

Kaspersky की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि कम्पनी को इस वायरस की पता Trojan-Dropper.AndroidOS.Helper.h सैंपल को चेक करने के बाद लगा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static