यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 5000 रुपए से भी कम

6/14/2021 7:01:41 PM

गैजेट डेस्क: भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी कार्बन (Karbonn) ने अपना नया एंट्री लैवल स्मार्टफोन घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। Karbonn X21 में LCD पैनल दिया गया है और इसमें 3000mAh की बैटरी मिलती है। इसे खास तौर पर शाओमी, वीवो और ओप्पो जैसी कंपनियों की टक्कर में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने Karbonn X21 स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपए रखी है। इसे बिक्री के लिए सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध किया जाएगा। ग्राहकों को इस फोन में एक्युरा ग्रीन और मिडनाइट ब्लू दो कलर्स की ऑप्शन मिलेगी।

Karbonn X21 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

5.45 इंच की HD प्लस, LCD, ( 1440 x 720  पिक्सल्स रेजॉलूशन), 295 PPI

प्रोसैसर

UNISOC SC9863

रैम

 2 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 गो एडिशन 

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी (मेमोरी कार्ड की भी मिलती है सपोर्ट)

रियर कैमरा

8MP, LED फ्लैश के साथ

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

3000mAh

कनेक्टिविटी

वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो USB पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static