जियो के पुराने फोन को मिली व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब की सपोर्ट

7/5/2018 12:32:30 PM

जालंधर- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज यानी 5 जुलाई को 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) के दौरान कई घोषणाए की है जिसमें जियोफोन 2, जियो गीगा फाइबर सेवा, मानसून हंगामा ऑफर, टीवी कालिंग सेवा प्रमुख है। वहीं कंपनी ने अपने जियोफोन के एक्सपीरियंस को बढ़ाते हुए अब फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप को भी इसका सपोर्ट दे दिया है।

PunjabKesari

इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि देशभर में जियोफोन के ढाई करोड़ यूजर्स हैं। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि कंपनी के फीचर स्मार्टफोन की भारतीय मार्केट में कितनी डिमांड है। रिलायंस जियो का दावा है कि उसके 4G नेटवर्क पर 21.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

 

बता दें कि हाल में काउंटरप्वाइंट ने अपनी रिसर्च में कहा था कि फीचर फोन सेगमेंट में रिलायंस जियो सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है। फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप सपोर्ट मिलने से कंपनी के फोन की देश में और डिमांड बढ़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static