ZOOM एप्प के बाद अब WhatsApp का क्लोन ले आई Jio

7/9/2020 6:40:16 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो ने हाल ही में JioMeet एप्प को लॉन्च किया था जोकि ZOOM एप्प की तरह ही दिखने के कारण काफी चर्चा में रही है। अब जियो एक और मशहूर एप्प लेकर आई है जिसे WhatsApp का क्लोन कहा जा रहा है। कंपनी ने JioChat एप्प को नई लुक दे दी है और अब यह बिल्कुल व्हाट्सएप्प की तरह ही लग रही है।

आपको बता दें कि जियो चैट को प्ले स्टोर पर अब तक 5 करोड़ डाउनलोड्स मिल चुके हैं। इसकी लुक में कंपनी ने हाल ही में बदलाव किया है जिसके बाद व्हाट्सएप्प और जियोचैट में अंतर का पता लगाना काफी मुश्किल हो रहा है।

इन दोनों एप्स में ये हैं समानताएं

1. इन दोनों की कलर स्कीम से लेकर, प्रॉडक्ट नेम की प्लेसमेंट, सर्च व कैमरा आइकॉन और Chat व Status टैब सब कुछ एक जैसी ही है।

2. जियोचैट में Status के विकल्प को Stories का नाम दे दिया गया है।

3. Calls टैब की जगह कॉल्स का आइकॉन दिया गया है।

4. जियो चैट में Channels नाम का एक अतिरिक्त फीचर भी मिला है।

Hitesh