4G फीचर फोन के बाद एक और बड़ा धमाका करने की तैयारी में Jio

4/12/2018 3:31:40 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी जियो ने पिछले साल अपना 4जी फीचर फोन लांच करने के साथ ही एक नया मुकाम हासिल किया है। वहीं कंपनी अब सिम कार्ड वाला लैपटॉप लांच करने की योजना बना रही है। इसके लिए जियो अमरीकी चिप निर्माता कंपनी क्वालकॉम के साथ बातचीत कर रही है। बताया जा रहा है कि ये लैपटॉप विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे और भारतीय बाज़ार के लिए इन्हें बिल्ट-इन सेल्युलर कनेक्शन के साथ लांच किया जाएगा। हांलाकि जियो की तरफ से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।

 

वहीं क्वालकॉम टेक्नॉलजीज़ के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट, सीनियर डायरेक्टर Miguel Nunes ने इकनॉमिक टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, 'हम जियो के साथ बातचीत कर रहे हैं।बता दें कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर के शेयर वाली मोबाइल निर्माता कंपनी Smartron भी क्वॉलकॉम के चिप से साथ लैपटॉप लांच करने की घोषणा कर चुकी है। कंपनी ने कहा है कि क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ भारतीय बाजार में लैपटॉप पेश करेगी।

Punjab Kesari