Jio vs Airtel vs Vodafone, रोजाना 1.5GB डाटा दे रहे 200 रुपए से भी कम के ये प्लान्स

11/11/2019 6:09:24 PM

गैजेट डैस्क: टैलीकॉम सैक्टर में हर कम्पनी अपने ग्राहकों को बचाने की कोशिश में जुटी है। ग्राहक सबसे ज्यादा 200 रुपए से भी कम के प्लान्स को पसंद करते हैं इसी लिए रिलायंस जियो, एयरटैल और वोडाफोन ने ऐसे प्लान्स को बाजार में उतारा है जिनकी कीमत 200 रुपए से भी कम है और इनमें यूजर्स को रोजाना 1.5GB डाटा मुहैया करवाया जाता है। 

जियो का 149 रुपए वाला प्रीपेड प्लान

जियो के 149 रुपए वाले प्लान में ग्राहक को 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ 300 नॉन-जियो वॉइस कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5जीबी डाटा मुहैया करवाया जाता है। इसके अलावा, इस प्लान में जियो-से-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। आपको बता दें कि पहले इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी।

एयरटैल का 199 रुपए वाला प्लान

इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5जीबी डाटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी दी गई है।

वोडाफोन का 199 रुपए वाला प्लान

वोडाफोन का यह प्लान एयरटैल के जैसा ही है जिसमें यूजर्स को रोजाना 1.5जीबी डाटा के अलावा 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।  इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS की सुविधा भी दी गई है। 
 

Hitesh